बाजार

Nova Agritech के IPO को पहले दिन 9.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Nova Agritech IPO 24 जनवरी तक खुला रहेगा

Published by
भाषा   
Last Updated- January 23, 2024 | 10:25 PM IST

नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agritech) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंगलवार को निर्गम के पहले दिन 9.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, IPO को 2.54 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 24.68 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी को 14.66 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 12.71 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 62 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने IPO के लिए मूल्य दायरा 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है। IPO 22 जनवरी को खुलकर 24 जनवरी को बंद होगा।

IPO के तहत 112 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एक शेयरधारक नुतलापति वेंकटसुब्बाराव द्वारा 77.58 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। कंपनी को IPO से 143.81 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

First Published : January 23, 2024 | 10:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)