Categories: बाजार

अभी और करेक्शन बाकी है बाजार में, 4940 तक आ सकता है निफ्टी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:43 PM IST

निफ्टी फ्यूचर्स के एफ ऐंड ओ सेगमेन्ट और कई स्टॉक फ्यूचर्स में शार्ट पोजीशन बन रही हैं जिससे साफ है कि बाजार में अभी और करेक्शन बाकी है।


हालांकि तेजड़ियों ने निफ्टी के निचले स्तरों पर ताजा लांग पोजीशन लेकर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की है। निफ्टी मई वायदा 5132 के अपने स्तर से सुधरा है और 5174 के स्तर पर बंद हुआ है, इसका ओपन इंटरेस्ट भी 27.61 लाख शेयरों से बढ़ा है जिससे लांग पोजीशन के संकेत मिलते हैं।


क्लोज आउट के बाद निफ्टी वायदा 5163 के स्तर पर सेटल हुआ है और इसका ओपन इंटरेस्ट 6.70 लाख  शेयरों से बढ़ा है जो मंदड़ियों की शार्ट कवरिंग का संकेत है।ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक टेक्निकल करेक्शन फिलहाल जारी रहेगा और निफ्टी 4940 के स्तर पर आ सकता है। निफ्टी ने 4468 से 5290 तक का उछाल पूरा कर लिया है और संभावना है कि यह अपने उच्चतम स्तरर से 61 फीसदी नीचे यानी 4940 के स्तर पर आ जाएगा।


एफ ऐंड ओ सेगमेन्ट में करीब एक तिहाई स्टॉक फ्यूचर्स में शार्ट पोजीशन देखी गई । करीब तीस फीसदी स्टॉक्स फ्यूचर्स में मुनाफावसूली देखी गई जबकि दस फीसदी स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखी गई। कुल 227 स्टॉक फ्यूचर्स में से केवल 35 स्टॉक में ही लांग पोजीशन बनीं हैं।


भारती एयरटेल, डीएलएफ, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कैपिटल, टाटापावर और यूनीटेक जैसे स्टॉक फ्यूचर्स में शार्ट पोजीशन बनी हैं और इन स्टॉक्स के भाव करीब 4.5-6.6 फीसदी गिर गए हैं और इनके ओपन इंटरेस्ट में 10-30 फीसदी का इजाफा आ गया है। बुधवार को इनमें और करेक्शन देखा जा सकता है।


कॉल ऑप्शंस में कारोबार सुस्त रहा है और आउट ऑफ द मनी कॉल्स पर 5300-5400 के स्ट्राइक प्राइस पर ताजा लांग पोजीशन नहीं बनी हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि निफ्टी में फिलहाल तेजी नहीं रहनी है।

First Published : May 6, 2008 | 10:30 PM IST