Categories: बाजार

अभी और कमजोरी के आसार, निफ्टी का अगला टारगेट 4800 का स्तर होगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:03 PM IST

सोमवार को एफ ऐंड आउटलुक में हमने कहा था कि निफ्टी का 5000 का स्तर टूट सकता है, निफ्टी 5066 तक (वायदा  में 5080) जाने के बाद 4957.80 अंकों पर बंद हुआ।


आंकड़ों से लगता है कि 4940 का टेक्निकल सपोर्ट बुधवार को टूट सकता है। कारोबारी 4800, 4900 और 5000 के स्तरों पर पुट ऑप्शंस की तगड़ी खरीदारी कर रहे हैं और 5000 पर कॉल की बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन पुट में खरीदारी होने से पुट में 4900 और 4800 के स्तर पर ओपन इंटरेस्ट 14 फीसदी बढ़ गया। इससे साफ है कि निफ्टी आने वाले दिनों में 4900 के नीचे कारोबार करेगा और इसका टारगेट 4800 का होगा।


जैसा कि सब जानते हैं कॉल और पुट का नजरिया एकदम उलट होता है, कॉल के बिकवाल स्टॉक या इंडेक्स की वैल्यू में गिरावट की उम्मीद करते हैं जबकि पुट के बिकवाल चढ़ने की। हालांकि पुट में खरीदारी का मतलब है कारोबारी अभी और गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी मई वायदा डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है, इसका ओपन इंटरेस्ट भी 9 फीसदी चढ़ा है जिससे साफ है कि इसमें शार्ट पोजीशन बन रही है।


हालांकि क्लोज आउट सेशन के बाद निफ्टी वायदा 10 अंक के प्रीमियम पर बंद हुआ और इसका ओपन इंटरेस्ट भी 3.7 फीसदी चढ़ा। इससे साफ है कि क्लोजआउट सेशन के दौरान कुछ शार्ट पोजीशन निपटाई गई हैं।


मई वायदा में नेशनल एल्युमीनियम कम वॉल्यूम पर 6.67 फीसदी चढ़ा, केयर्न में मुनाफावसूली देखी गई और दोपहर में इसमें शार्ट पोजीशन बनीं, यह स्टॉक 8.3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है जबकि इसके ओपन इंटरेस्ट में 15.5 फीसदी का इजाफा आया है। इससे साफ है कि इसमें जमकर शार्ट पोजीशन ली जा रही है।

First Published : May 13, 2008 | 10:02 PM IST