Categories: बाजार

एनएसई ने आमेनेसिस में खरीदी हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:00 AM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई)ने करेंसी डेरिवेटिव शुरू करने के महज दो महीने पहले ही बेंगलुरु स्थित अग्रणी तकनीकी कंपनी ओमनेसिस टेक्लॉजी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी थी।


एनएसई ने इस साल अगस्त में करेंसी डेरिवेटिव का कारोबार शुरू किया है। दिलचस्प बात यह है कि ओमनेसिस उन कुछ गिने-चुने वेंडरों में से है जिन्हें करेंसी फ्यूचर्स सेगमेंट के लिए एनएसई से एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई)मिला था। एपीआई ब्रोकर और एक्सचेंज के बीच कारोबारी प्लेटटॉर्म है।

कंपनी रजिस्ट्रार के कागजात के उनसार एनएसई केउप प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णा ओमनेसिस के बोर्ड के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि ओमनेसिस एनएसई का अधिकृत वेंडर है और इसने 26 जून को शेयरों का फिर से आबंटन किया था जिस पर 30 जून को हुई आम बैठक में आम सहमति भी बन गई थी।

इसी समय एनएसई की सहायक डोटेक्स इंटरनेशनल ने अन्य साझेदारों के साथ ओमनेसिस केशेयरों को खरीद लिया था।

First Published : December 18, 2008 | 9:21 PM IST