बाजार

NSE ने 13 नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट का किया विस्तार

एनएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, इससे वह अब वायदा एवं विकल्प खंड में 28 उत्पाद पेश करता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 16, 2023 | 1:35 PM IST

घरेलू शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 13 नए अनुबंध जारी करते हुए वायदा एवं विकल्प खंड का विस्तार किया है। इस कदम से निवेशकों को जोखिम से निपटने में मदद मिलेगी। एनएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, इससे वह अब वायदा एवं विकल्प खंड में 28 उत्पाद पेश करता है।

13 नए अनुबंध एक किलो सोना वायदा, सोना मिनी वायदा, चांदी मिनी वायदा, तांबा वायदा, जस्ता वायदा, सोना गिनी (8 ग्राम) वायदा, एल्युमीनियम वायदा, एल्युमीनियम मिनी वायदा, सीसा वायदा, सीसा मिनी वायदा, निकल वायदा, जस्ता वायदा और जस्ता मिनी वायदा पर ‘वायदा एवं विकल्प’ हैं।

यह भी पढ़ें : WPI Inflation: थोक महंगाई दर लगातार छठे महीने निगेटिव, सितंबर में -0.52% से बढ़कर -0.26% रही

एनएसई ने कहा, ‘‘ आज 13 नए अनुबंध के जारी होने के साथ एनएसई मंच पर ऊर्जा, बुलियन और बेस मेटल श्रेणियों में सभी प्रमुख उत्पादों पर वायदा एवं विकल्प उपलब्ध हैं। इससे प्रतिभागियों को मंच पर सभी वस्तुओं में अपने जोखिम से निपटने में मदद मिलेगी।’’ पिछले कुछ दिनों में, एनएसई ने छह नए वायदा एवं विकल्प अनुबंध जारी किए हैं।

First Published : October 16, 2023 | 1:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)