बाजार

Nifty Next 50 को लेकर NSE ने की बड़ी घोषणा, इंडेक्स से बाहर होंगे इन कंपनियों के स्टॉक्स

एसीसी (ACC), एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN e-commerce), HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), इंडस टावर (Indus Tower) और पेज इंडस्ट्रीज 29 सितंबर से निफ्टी नेक्स्ट 50 से होंगे बाहर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 18, 2023 | 12:36 PM IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 17 अगस्त (गुरुवार) को अपने इंडेक्स में कई अहम बदलाव करने की घोषणा की। इस बदलाव के तहत Nifty Next 50 इंडेक्स से 5 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स बाहर हो जाएंगे। बता दें कि 29 सितंबर से यह बदलाव लागू होंगे।

जानें कौन से हैं 5 स्टॉक जो Nifty Next 50 से होंगे बाहर

एसीसी (ACC), एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN e-commerce), HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC), इंडस टावर (Indus Tower) और पेज इंडस्ट्रीज 29 सितंबर से निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : फेड का संकेत बाजारों पर भारी, सेंसेक्स 30 जून के बाद के निचले स्तर पर लुढ़का

ये स्टॉक होंगे शामिल

निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जिन नए स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा, उसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), ट्रेंट (Trent), टीवीएस मोटर (TVS Motors) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) शामिल है ।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: कमजोर खुले बाजार, 65 हजार के नीचे फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 19300 के करीब

निफ्टी नेक्सट के अलावा इनमें भी होगा बदलाव

Nifty Next 50 के अलावा निफ्टी 100, निफ्टी 500, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी स्मॉलकैप 250, निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट, निफ्टी मिडकैप 50 में भी बदलाव हुआ है। साथ ही निफ्टी मीडिया,  निफ्टी कमोडिटी, निफ्टी हाउसिंग, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी इंडिया कंजम्पशन, निफ्टी इंडिया डिफेंस और निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग में भी बदलाव करने की घोषणा हुई है।

इनमें नहीं होगा कोई बदलाव

निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी आईटी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यरेबल्स, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

निफ्टी 500 में शामिल होंगे ये स्टॉक्स

शेयर बाजार के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अलकार्गो लॉजिस्टिक्स, आलोक इंडस्ट्रीज, जिलेट इंडिया, और ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज निफ्टी 500 में शामिल हो जाएंगा। जबकि बीएएसएफ इंडिया, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, गरवारे टेक्निकल फाइबर और गोदरेज एग्रोवेट इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Concord Biotech IPO Listing: आईपीओ की धांसू लिस्टिंग, 21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

First Published : August 18, 2023 | 12:36 PM IST