नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपना डिजिटल परीक्षा कारोबार (DEX) 230 करोड़ रुपये में CL एजुकेट को बेच दिया है। यह कदम NSE की गैर-मुख्य व्यवसायों से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है। NSE और CL एजुकेट ने इस सौदे के लिए एक नॉन-बाइंडिंग ऑफर पर साइन किए हैं, और यह राशि नकद में दी जाएगी।
इसके अलावा, CL एजुकेट ने कहा कि अगर कुछ व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा किया जाता है, तो अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे। यह जानकारी CL एजुकेट ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
NSE ने बताया कि इस सौदे में NSE IT का टेक्नोलॉजी बिजनेस शामिल नहीं है। DEX का सौदा तभी होगा जब टेक्नोलॉजी बिजनेस की बिक्री पूरी हो जाएगी।
NSE IT लिमिटेड, NSE इन्वेस्टमेंट्स की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और NSE की भी सहायक कंपनी है। NSE IT का DEX डिवीजन ऑनलाइन परीक्षाओं और डिजिटल लर्निंग के लिए सलाह और तकनीकी सहायता प्रदान करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में, DEX व्यवसाय का टर्नओवर लगभग 200 करोड़ रुपये था।