महंगाई दर के बढ़ने की आशंका, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और एशियाई बाजार में कमजोर रुख से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली और मुनाफावसूली का दौर चला।
इसकी वजह से शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 117 अंक गिर गया। कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 434.50 अंक लुढ़क कर 14,243.73 के स्तर पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.90 अंक नीचे 4,283.85 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। महंगाई दर बढ़ने की आशंका में बिकवाली का सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग और अचल संपत्ति क्षेत्र में देखा गया। चीन, जापान, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा।बीएसई के लगभग सभी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बैंकिंग और अचल संपत्ति सूचकांकों में तकरीबन 5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु, धातु, तकनीकी और आईटी सूचकांकों में 2 फीसदी की कमजोरी आई। तेल-गैस, फार्मा, वाहन और एफएमसीजी सूचकांक भी करीब एक फीसदी नुकसान के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तकरीबन 7 फीसदी की गिरावट एसबीआई के शेयरों में देखी गई। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर व आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तकरीबन 5 फीसदी की नरमी देखी गई। जेपी एसोसिएट्स और एचडीएफसी के शेयर 4 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल, भेल, हिंडाल्को, एलएंडटी, इन्फोसिस आदि के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स
434.50 अंक लुढ़का
14,243.73 के स्तर पर बंद
निफ्टी
131.90 अंक लुढ़का
4,283.85 के स्तर पर बंद