11 बजकर 55 मिनट पर सेंसेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 9861 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 38 अंकों की गिरावट के साथ 9794 के स्तर पर खुला। अब तक सेंसेक्स 101 अंकों के दायरे में कारोबार कर रहा है, जिसमें सेंसेक्स नीचे में 9790 अंकों पर गया और ऊपर में 9891 अंकों पर पहुंचा।
इस दौरान रैनबैक्सी 4 फीसदी की मजबूती के साथ 223 रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी 3 फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपये पर पहुंच गया।
सत्यम 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 231 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयरों में 2.3 फीसदी का उछाल रहा और इनके शेयर क्रमशः 162 रुपये व 172 रुपये पर पहुंच गये।
इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1125 रुपये, 480 रुपये व 240 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही हिंडाल्को और बीएचईएल के शेयरों में भी 1.5 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 57 रुपये व 1394 रुपये पर पहुंच गये।
स्टरलाइट 5 फीसदी लुढ़क कर 292 रुपये पर आ गया। एचडीएफसी साढ़े चार फीसदी की कमजोरी के साथ 1541 रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 636 रुपये पर आ गया। साथ ही एम ऐंड एम और मारूति के शेयर 2 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 297 रुपये व 499 रुपये पर आ गये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 235 रुपये पर आ गया और डीएलएफ 1 फीसदी लुढ़क कर 278 रुपये पर आ गया।