बाजार

Opening Bell: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उछाल! Sensex 300 अंक चढ़ा, Nifty 22,000 के करीब

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 08, 2024 | 10:39 AM IST

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर पर फैसले से पहले घरेलू बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया।

बीएसई के 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 321.42 अंक उछलकर 72,473.42 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 80.55 अंक चढ़कर 22,011.05 अंक पर रहा।

इन शेयरों में उछाल

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी आई।

गिरावट वाले शेयर

आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ।

वैश्विक बाजार से क्या संकेत

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : February 8, 2024 | 10:39 AM IST