अगले हफ्ते ADC India Communications Ltd, MSTC Ltd, RailTel Corporation of India Ltd, United Spirits Ltd, PH Capital Ltd, Unifinz Capital India Ltd और Varun Beverages Ltd ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है। इनमें ADC India Communications Ltd ने सबसे ज्यादा 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में इन कंपनियों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है। तो आइए जानते हैं किस कंपनी ने कितने डिविडेंड का ऐलान किया है।
ADC इंडिया देगी 25 रुपये का डिविडेंड
इस बार सबसे बड़ा डिविडेंड ADC India Communications Ltd दे रही है। कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जो निवेशक 2 अप्रैल 2025 तक कंपनी के शेयर अपने पास रखेंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी की एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल तय की गई है।
MSTC और RailTel के निवेशकों को होगा फायदा
MSTC Ltd और RailTel Corporation of India Ltd के निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है। MSTC Ltd ने 4.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जबकि RailTel Corporation of India Ltd अपने निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर का लाभ देगी। इन दोनों कंपनियों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2025 रखी गई है।
United Spirits के शेयरधारकों को मिलेगा 4 रुपये प्रति शेयर
United Spirits Ltd ने 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस कंपनी की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 3 अप्रैल 2025 तय की गई है। अगर कोई निवेशक 3 अप्रैल तक United Spirits Ltd के शेयर अपने पास रखता है, तो उसे इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
4 अप्रैल को PH Capital, Unifinz Capital और Varun Beverages का डिविडेंड
4 अप्रैल 2025 को तीन कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली हैं। PH Capital Ltd ने 0.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। वहीं, Unifinz Capital India Ltd ने भी अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, हालांकि कंपनी ने अभी रकम के बारे में घोषणा नहीं की है। Varun Beverages Ltd ने 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। इन कंपनियों के निवेशकों को इस लाभ का फायदा उठाने के लिए 4 अप्रैल तक इनके शेयर अपने पास रखने होंगे।