बाजार

पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने फिर किया 2 करोड़ के IPO के लिए आवेदन

Shree Tirupati Balajee Agro Trading IPO: पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं,

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2024 | 3:15 PM IST

Shree Tirupati Balajee Agro Trading IPO : श्री तिरूपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग ने अपने आईपीओ के लिए एक बार फिर से सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी ने करीब 2 करोड़ के साइज के आईपीओ के लिए सेबी के पास दूसरी बार ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है।

इसके पहले कंपनी ने बीते साल दिसंबर में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट दाखिल किए थे। हालांकि, कंपनी ने इसे बाद में टाल दिया था।

नई फाइलिंग के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 2.04 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसके अलावा, प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.9 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Stallion India Fluorochemicals IPO: फार्मा से जुड़ी एक और कंपनी का आ रही IPO, दाखिल किया ड्राफ्ट

कंपनी के बारे में

कंपनी बड़े फ्लेक्सिबल बैग और अन्य इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में 20.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

First Published : March 23, 2024 | 3:08 PM IST