अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 6:30 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड निचले स्तर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल लंबे समय से 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है। शुक्रवार को क्रूड ऑयल 77.35 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा ब्रेंट का भाव 84.19 डॉलर प्रति बैरल है. 

हालांकि देश में कुछ शहरों के अलावा पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश के चारों महानगरों, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
गुरुवार को चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में गुरुवार को 0.59 रुपये तक तेल सस्ता हुआ था। बाकी राज्यों में बीते करीब 3 महीनों से दाम स्थिर हैं।

ये रहा बड़े शहरों में रेट- 

शहर     पेट्रोल    डीजल

दिल्ली   96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई 106.31 रुपये प्रति लीटर 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर

भोपाल 108.65 रुपये प्रति लीटर 93.90 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद 109.66 रुपये प्रति लीटर 97.82 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु 101.94 रुपये प्रति लीटर 87.89 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम 107.71 रुपये प्रति लीटर 96.52 रुपये प्रति लीटर

First Published : September 27, 2022 | 9:02 AM IST