Categories: बाजार

पीएफआरडीए ने की प्रबंधकों की सूची तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:32 PM IST

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एसबीआई पेंशन फंड, एलआईसी पेंशन फंड और यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशंस सहित 15 फंड प्रबंधकों की सूची तैयार की है, जो फंड प्रबंधन की प्रतिस्पर्धा के अगले चरण में प्रवेश करेंगे।


आगामी अप्रैल से लागू होने वाले पेंशन फंड के कारोबार के फंड प्रबंधक के रूप में इन्हीं में से फंड प्रबंधकों का चयन होगा। पीएफआरडीए के सूत्रों ने कहा कि इन कंपनियों को अपना प्रस्ताव पेश करने के लिए कहा गया है कि वे किस तरह से गैर सरकारी कर्मचारियों के पेंशन फंड का प्रबंधन करेंगे।

एसबीआई पेंशन फंड, एलआईसी पेंशन फंड और यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशंस केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के पेंशन फंड के भी प्रबंधक हैं।

पीएफआरडीए के अधिकारी ने कहा, ‘इस फंड के प्रबंधन के लिए 21 फर्मों ने अपना रुचि पत्र पेश किया था, जिसमें 15 को चयनित किया गया है और उनके प्रबंधन के तरीके का प्रस्ताव मांगा गया है।’ इन फर्मों के  प्रस्ताव पेश करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी रखी गई है।

चयन प्रक्रिया के बाद पीएफआरडीए करीब 6 फर्मों को गैर सरकारी कर्मचारियों के पेंशन फंड के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंप सकता है। नियामक की योजना है कि फंड प्रबंधकों की नियुक्ति फरवरी के दूसरे सप्ताह तक कर दी जाए।

First Published : January 20, 2009 | 9:13 PM IST