बाजार

PGIM इंडिया ने मल्टीकैप फंड पेश किया, Axis MF ने कंजम्पशन फंड शुरू किया

सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने अपने 2,830 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- August 22, 2024 | 10:45 PM IST

पीजीआईएम इंडिया मयुचुअल फंड ने गुरुवार को अपना मल्टीकैप फंड पेश किया। यह नया फंड लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 25-25 प्रतिशत निवेश करेगा। फंड हाउस ने कहा है, ‘जबकि आम तौर पर शेष 0 – 25 प्रतिशत निवेश किसी भी या तीनों मार्केट कैप श्रेणी में किया जाता है, वहीं इस योजना में डेट(25 प्रतिशत तक), रीट्स और इनविट में 10 प्रतिशत तक और विदेशी ईटीएफ सहित विदेशी प्रतिभूतियों में 20 प्रतिशत तक निवेश करने का भी प्रावधान है।’

ऐक्सिस एमएफ ने कंजम्पशन फंड शुरू किया

ऐक्सिस म्युचुअल फंड ने गुरुवार को कंजम्पशन फंड पेश करने की घोषणा की। यह फंड एफएमसीजी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, रिटेलिंग, ऑटो और रियल्टी से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा। फंड हाउस ने कहा है, ‘ऐक्सिस कंजम्पशन फंड निवेशकों को उन उद्योगों के निवेश से जोड़ेगा जो भारत में उपभोक्ता व्यवहार में मौजूदा बदलाव बदलावों से लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं।’फंड का प्रबंधन हितेश दास, श्रेयश देवलकर और कृष्ण नारायण द्वारा किया जाएगा।

प्रीमियर एनर्जीज ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा तय किया

सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने अपने 2,830 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। हैदराबाद स्थित कंपनी ने गुरुवार को बताया कि आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 26 अगस्त को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 1,291.4 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 3.42 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 2,830 करोड़ रुपये बैठता है। प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल व सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। (भाषा)

First Published : August 22, 2024 | 10:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)