बाजार

Platinum Industries IPO: कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 71 करोड़ रुपये, आज खुल रहा इश्यू

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 27, 2024 | 7:08 AM IST

Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज ने इश्यू खुलने से पहले यानी 26 फरवरी को 70.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसका इश्यू मंगलवार यानी 27 फरवरी को खुूलेगा। कंपनी ने यह रकम सात एंकर निवेशकों से जुटाई है।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एंकर निवेशकों को 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 41,28,237 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

इन निवेशकों ने खरीदे शेयर
बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया एआईएफ 2 कंपनी की एंकर बुक में सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 25 करोड़ रुपये के 14.62 लाख शेयर खरीदे, इसके बाद एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड ने 17.6 करोड़ रुपये के 10.28 लाख शेयर खरीदे।

क्या है Platinum Industries आईपीओ का प्राइस बैंड?
कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

किसके लिए कितना हिस्सा है आरक्षित?
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?
शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?
Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

क्या करती है कंपनी?
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

 

 

First Published : February 27, 2024 | 7:08 AM IST