बाजार

Platinum Industries IPO: अगले हफ्ते आ रहा है कंपनी का 235 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड फिक्स

अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 11:56 AM IST

Platinum Industries IPO: बीते साल की तरह इस साल भी अभी तक आईपीओ मार्केट गुलजार है। अगले हफ्ते कई कंपनी अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं। उन्हीं में से एक है Platinum Industries का आईपीओ। स्टैबलाइजर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते यानी 27 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है।

एकंर निवेशकों के लिए 26 को खुलेगा इश्यू

एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 26 फरवरी को खुलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेंगे।

कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें को बीते करीब तीन सालों में कंपनी ने अपनी फायनेंशियल हालत में सुधार किया है।

ये पढ़े: Mukka Protein IPO: देश की सबसे बड़ी फिश मील का आ रहा आईपीओ, निवेश करना चाहतें है तो पढ़ें पूरी डिटेल

Platinum Industries IPO की जरूरी तारीखें और डिटेल्स

कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 फरवरी के बीच खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 162-171 रुपये का प्राइस बैंड और 87 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 35 फीसदी और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

ये पढ़े: Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 135-142 रुपये पर तय

क्या करती है कंपनी

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

First Published : February 22, 2024 | 11:56 AM IST