बाजार

UBS की रेटिंग के बाद पॉलिकैब इंडिया में तेजी, शेयर 3% से ज्यादा उछला

उम्मीद से बेहतर देसी वॉल्यूम वृद्धि, बाजार हिस्सेदारी में इजाफा और वितरण की अगुआई वाले बिजनेस मॉडल की पृष्ठभूमि में यूबीएस का पॉलिकैब पर तेजी का नजरिया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 20, 2024 | 9:34 PM IST

पॉलिकैब इंडिया का शेयर मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया जब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने वायर व केबल विनिर्माता के शेयर को खरीद की रेटिंग दी।

यूबीएस ने पॉलिकैब के शेयर का कीमत लक्ष्य 8,550 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 28.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। बीएसई पर करीब 10 बजे पॉलिकैब इंडिया का शेयर 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 6,772.05 रुपये पर था। अंत में यह शेयर 2.17 फीसदी की बढ़त के साथ 6,783.15 रुपये पर बंद हुआ।

उम्मीद से बेहतर देसी वॉल्यूम वृद्धि, बाजार हिस्सेदारी में इजाफा और वितरण की अगुआई वाले बिजनेस मॉडल की पृष्ठभूमि में यूबीएस का पॉलिकैब पर तेजी का नजरिया है।

First Published : August 20, 2024 | 9:34 PM IST