बाजार

Pramara Promotions IPO: प्रमोशनल मार्केटिंग कंपनी का आईपीओ आज से खुला, 5 सितंबर तक लगा सकते हैं पैसे

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 5 सितंबर तक का समय है। बात करें अगर ग्रे मार्केट की तो इस आईपीओ के लेकर सुस्त रुझान देखने को मिल रहे हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 01, 2023 | 12:47 PM IST

Pramara Promotions IPO: प्रमोशनल मार्केटिंग करने वाली कंपनी प्रमर प्रमोशन्स (Pramara Promotions) का आईपीओ आज यानी 1 सितबंर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयरों की बिक्री होगी ।

इस एसएमई कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने के लिए 5 सितंबर तक का समय है। बात करें अगर ग्रे मार्केट की तो इस आईपीओ के लेकर सुस्त रुझान देखने को मिल रहे हैं। ग्रे मार्केट में महज 1 रुपये यानी 1.59 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है।

ये भी पढ़ें- Mono Pharmacare IPO: मोनो फार्माकेयर का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड समेत अन्य मुख्य डिटेल्स

हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का हमेशा ये सुझाव है कि किसी भी तरह के निवेश के पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही कोई फैसला लेना चाहिए।

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की मेनबोर्ड यानी बीएसई एनएसई नहीं, बल्कि एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

15.27 करोड़ रुपये का आईपीओ

प्रमर प्रमोशन्स का 15.27 करोड़ रुपये का आईपीओ आज से खुल गया है जिसमें निवेशक 5 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। भाव की बात करें, तो इस इश्यू के लिए 63 रुपये का भाव और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

ये भी पढ़ें- Shoora Designs IPO Listing: पहले ही दिन दोगुना मुनाफा, 90% गेन के साथ धमाकेदार एंट्री

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 सितंबर को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है। इसके बाद शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 13 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 24.24 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

क्या करती है कंपनी

2006 में बनी प्रमर प्रमोशन्स एक प्रमोशनल मार्केटिंग कंपनी है। यह क्रॉस प्रमोशन्स, लॉयल्टी और रिवार्ड्स, कॉरपोरेट गिफ्टिंग और टॉय रिटेल जैसी सर्विसेज ऑफर करती है।

First Published : September 1, 2023 | 12:34 PM IST