Categories: बाजार

ज्यादातर सेक्टरों में दबाव, तेल कंपनियां सबसे ज्यादा गिरीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:01 PM IST

शेयर बाजार में गुरुवार को आखिरी के आधे घंटे में तेज गिरावट देखने को मिली। तेल, जमीन जायदाद, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल और आईटी के क्षेत्रों में बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा।


बाजार देर शाम आने वाले महंगाई के ताजा आंकड़ों को लेकर भी चिंतित था। आखिरी के आधे घंटे में सेंसेक्स 14,000 और निफ्टी 4200 के स्तरों को छूने लगा था। सुबह सेंसेक्स सात अंक नीचे यानी 14,290 अंकों पर लगभग फ्लैट ही खुला था, बाद में यह 14,347 अंकों तक पहुंचा लेकिन खरीदारी का समर्थन नहीं मिलने से फिसलने लगा।

अगस्त की एक्सपायरी ने सेंसेक्स को दिन के निचले स्तरों पर यानी 345 अंक नीचे 14,002 अंकों पर ला खडा किया। लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 248 की गिरावट लेकर 14,048 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 78 अंक की गिरावट लेकर 4214 पर बंद हुआ। कुल 2716 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1720 गिरे और 899 चढ़कर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में रिलायंस 3.5 फीसदी फिसलकर 2074 रुपए पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंफ्रा., टाटा मोटर्स और बीएचईएल 3-3 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 794, 385 और 2502 रुपए पर बंद हुए। विप्रो 2.7 फीसदी गिरा जबकि आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, डीएलएफ और एचडीएफसी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।

इसके अलावा टाटा स्टील, स्टेट बैंक , महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और एचडीएफसी बैंक भी डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। चढ़ने वाले शेयरों में कोई स्टॉक नहीं रहा। सेक्टरों की बात करें तो तेल सेक्टर में 2.57 फीसदी, कंज्यूमर गुड्स में 2.23 फीसदी, बैंकेक्स में 1.77 फीसदी, मेटल में 1.85 फीसदी, रियल एस्टेट में 1.74 फीसदी और पावर सेक्टर में 1.33 फीसदी की गिरावट रही।

कारोबार की बात की जाए तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 266 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके अलावा रिलायंस में 249.40 करोड़, न्यूटेक इंडिया में 157.80 करोड़, एल ऐंड टी में 136.70 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 114 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम को देखें तो सबसे ज्यादा रिलायंस नैचुरल में 1.24 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद न्यूटेक में 84.25 लाख, चंबल फर्टिलाइजर्स में 63.30 लाख, आईएफसीआई में 56 लाख और  इस्पात में 53.15 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published : August 28, 2008 | 9:43 PM IST