बाजार

Sai Silks के आईपीओं के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर

Sai Silks ने गुरुवार को कहा कि आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 14, 2023 | 10:54 PM IST

कपड़े के खुदरा कारोबार से जुड़ी कंपनी साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड (Sai Silks (Kalamandir) Limited) ने अपने 1,201 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।

एंकर (बड़े) निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं। निवेशक न्यूनतम 67 इक्विटी शेयर के लिए और इतने ही लॉट के गुणा में अतिरिक्त बोली लगा सकते हैं। उच्च मूल्य पर आईपीओ से करीब 1,201 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है।

बयान के अनुसार, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, प्रवर्तक तथा प्रवर्तक इकाइयां बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत 2.70 करोड़ तक इक्विटी शेयर जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें : Signature Global ने IPO के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का प्राइस बैंड किया तय

First Published : September 14, 2023 | 4:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)