Categories: बाजार

मुनाफावसूली ने शुरुआती तेजी तोड़ी, चुनींदा क्षेत्रों में चमक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:42 PM IST

शेयर बाजार सोमवार को मामूली तेजी लेकर बंद हुआ लेकिन यह स्तर दिन की ऊंचाई से काफी नीचे रहा। धातु, तेल और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव था लेकिन जमीन जायदाद, बैंक जैसे क्षेत्रों में खरीदारी दिखी।


सुबह सेंसेक्स 242 अंकों की तेजी लेकर 14,643 अंकों पर खुला था और जल्दी ही यह 14,673 अंकों पर जा पहुंचा। वित्तीय क्षेत्र और जमीन जायदाद क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी से ये तेजी दिखी लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में ये सारी तेजी बिखरती नजर आई और सेंसेक्स अपनी ऊंचाई से 220 अंक कमजोर पड़ गया।

मुनाफावसूली से सेंसेक्स गिरकर 14,416 अंकों तक आया और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 49 अंकों की तेजी लेकर 14,450 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 8 अंक चढ़कर 4335 पर बंद हुआ। सेक्टरों में जमीन जायदाद 2 फीसदी और बैंक क्षेत्र के शेयर 1.3 फीसदी चढ़कर बंद हुए जबकि धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में 1-1 फीसदी की कमजोरी रही।

कुल 2722 शेयरों में कारोबार हुआ, इनमें से 1347 चढ़े और 1287 में गिरावट रही। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी 3.6 फीसदी चढ़कर 2363 रुपए पर बंद हुआ जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 2.6 फीसदी की तेजी लेकर 564 पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ 2.3 फीसदी चढ़कर 495 पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स 2 फीसदी, सत्यम और आईसीआईसीआई में 1.8-1.8 फीसदी की तेजी रही जबकि ग्रासिम 1.5 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा पावर और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 1021 और 160 रुपए पर बंद हुए।

रैनबैक्सी में 2 फीसदी की गिरावट रही जबकि टाटा स्टील और बीएचईएल डेढ़-डेढ़ फीसदी कमजोर पड़े। स्टरलाइट में 1.3 फीसदी और मारुति में 1 फीसदी की गिरावट रही। कारोबार की बात करें तो विशाल इंफो. में सबसे ज्यादा 196.90 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

First Published : August 26, 2008 | 12:24 AM IST