Categories: बाजार

निफ्टी में 4300 से ऊपर हो सकती है मुनाफावसूली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 PM IST

शेयर बाजार में मंगलवार को तेजड़ियों ने मंदड़ियों को किनारे लगा दिया और सेंसेक्स को 14 हजार से ऊपर पहुंचा दिया, निफ्टी जुलाई वायदा पर प्रीमियम भी 5 से बढ़कर 31 अंक हो गया।


निफ्टी जुलाई वायदा में ओपन इंटरेस्ट भी 31.8 लाख शेयरों से बढ़ गया, इससे साफ है कि बाजार में ताजा लांग पोजीशन बन रही है। हालांकि अभी जुलाई की एक्सपायरी में सात दिन बाकी हैं लेकिन तेजड़िए हावी हो रहे हैं और निफ्टी अगस्त में प्रीमियम पर ओपन इंटरेस्ट 10 लाख शेयरों से बढ़ गया है।

संसद में विश्वास मत से पहले ही डेरिवेटिव के खिलाड़ियों ने लगता है सेंसेक्स और निफ्टी का अगला रुख भी तय कर लिया है, उन्हें उम्मीद है कि बुधवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 14,400 पर और निफ्टी को 4300 के स्तर पर पहुंचेगा।

4300-4500 के कॉल ऑप्शंस अब भी केंद्र में हैं और इनका टर्नओवर 6000 करोड़ का है। 4300-4400 के कॉल ऑप्शंस में शार्ट कवरिंग और ताजा खरीदारी देखी गई, शायद ऐसा निफ्टी वायदा के शार्ट को हेज करने के लिए किया गया है। 4500 के कॉल बिकवाली से साफ है कि निफ्टी को 4500 के ऊपर के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

निफ्टी के जुलाई वायदा में इंट्रा डे में ओपन इंटरेस्ट 31.8 लाख शेयरों से बढ़ा है जो क्लोजआउट के दौरान करीब 8 लाख शेयरों से घट गया, जुलाई वायदा का प्रीमियम भी घटकर 9 अंकों पर आ गया जबकि अगस्त वायदा भी प्रीमियम से डिस्काउंट पर आ गया। ब्लूमबर्ग के आंकडों से साफ है कि कारोबारी 4250 के स्तर से ऊपर मुनाफावसूली कर रहे थे। पिछले चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी 3790 के निचले स्तरों से 12 फीसदी से ज्यादा सुधरा है। एम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनेलिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक जरूरत से ज्यादा खरीद से 4300 के स्तर से ऊपर मुनाफावसूली देखी जा सकती है।

First Published : July 22, 2008 | 9:35 PM IST