सेंसेक्स में सोमवार को शुरू में दिखी तेजी मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गई।
कंज्यूमर डयूरेबल्स, ऑटो और आईटी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना लेकिन रियालिटी में खरीदारी बनी रही, इसके अलावा फार्मा और मेटल सेक्टरों में भी मामूली तेजी देखने को मिली।
सुबह सेंसेक्स 87 अंकों के गैपअप के साथ खुलकर 17687 अंकों पर पहुंचा था, खरीद बढ़ने से सेंसेक्स 136 अंक की तेजी ले चुका था लेकिन मुनाफावसूली के चलते सारी तेजी साफ होती गई और कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 109 अंक गिरकर 17491 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 36 अंक की गिरावट के साथ 5200 के नीचे यानी 5192 अंकों पर बंद हुआ।
कुल हुए 2776 शेयरों के कारोबार में 1634 शेयर चढ़कर बंद हुए, 1104 शेयर कमजोरी लेकर बंद हुए जबकि 38 में कोई बदलाव नहीं रहा। लेकिन मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त रही। मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी चढ़कर 7298 अंकों पर बंद हुआ जबकि स्मालकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 8848 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो, स्टेट बैंक और एचडीएफसी 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 490,1779 और 2710 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा डीएलएफ 2 फीसदी की कमजोरी लेकर 705 रुपए पर बंद हुआ जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और टीसीएस 1.8-1.8 फीसदी गिरकर क्रमश: 678 और 924 रुपए पर बंद हुए।
अंबुजा सीमेन्ट 1.5 फीसदी गिरकर 111 पर रहा जबकि सत्यम, हिन्डाल्को और रिलायंस कम्युनिकेशन 1.3-1.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 488,183 और 554 रुपए पर बंद हुए। एनटीपीसी भी एक फीसदी गिरकर 199 रुपए पर बंद हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सिपला 1.5 फीसदी की तेजी लेकर 216 रुपए पर रहा। जबकि टाटा स्टील, ग्रासिम और एसीसी भी चढ़कर बंद हुए।
सेक्टरों की बात की जाए तो कंज्यूमर डयूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी की गिरावट रही और यह गिरकर 4449.33 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले सेक्टरों में हेल्थ केयर सेक्टर 0.28 फीसदी गिरकर 4301 अंकों पर रहा, ऑटो इंडेक्स 1.08 फीसदी कमजोर होकर 4808.75 अंकों पर बंद हुआ, आईटी इंडेक्स 43.45 अंक यानी एक फीसदी की कमजोरी लेकर 4315.04 अंकों पर बंद हुआ जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर भी 0.40 फीसदी की गिरावट लेकर 14187 अंकों पर बंद हुआ। मेटल इंडेक्स 15873 अंकों पर फ्लैट बना रहा।
टर्नओवर की बात की जाए तो टीटागढ़ वैगन्स में सबसे ज्यादा 225 करोड़ का कारोबार हुआ, इसके बाद एचडीएफसी में 198.50 करोड, रिलायंस में 197.25 करोड़, यूनीटेक में 167 करोड़ और जेपी एसोसिएट्स में 154.80 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम में टाटा टेलि. 1.86 करोड़ शेयरों के कारोबार के साथ सबसे ऊपर रहा, इसके बाद कश्यप टेक्नोलॉजीस 1.47 करोड़ शेयर, इस्पात इंडस्ट्रीज 1.40 करोड़, आईएफसीआई 1.23 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 1.09 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
एनएसई में कैश में 14778.07 करोड़ और वायदा में 32972.85 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। बीएसई में कुल 6368.99 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि बाजार का कुल कारोबार 54119.91 करोड़ रुपए का रहा।