Categories: बाजार

मुनाफावसूली ने सुबह की ज्यादातर तेजी शाम तक साफ कर दी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:41 PM IST

शेयर बाजार में बुधवार को सुबह से ही तेजी का माहौल बना रहा और बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में निफ्टी 4600 के आंकड़े को पार कर गया था लेकिन ऊंचे भावों पर मुनाफावसूली से दिन की तेजी काफी हद तक साफ हो गई।


घरेलू हेज फंडों ने बड़े शेयरों में काफी बिकवाली की। इसके अलावा कच्चे तेल के भावों में सुधार आने से भी मुनाफावसूली को बल मिला। लेकिन ऑटो, टेक्नोलॉजी, कैपिटल गुड्स में खरीदारी रही जबकि मंगलवार को तेजी से चढ़ने वाले बैंक और रियलिटी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना।

सुबह सेंसेक्स 303 अंकों की तेजी लेकर 15,264 अंकों पर खुला था और एक समय ये कुल 462 अंक तेज था लेकिन कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 113 अंकों की तेजी लेकर 15,074 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 15 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 4518 अंकों पर रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में मारुति 6 फीसदी तेज होकर 653 पर बंद हुआ जबकि टाटा मोटर्स 4.3 फीसदी की तेजी लेकर 427 पर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल और एसीसी 3.5-3.5 फीसदी तेज होकर क्रमश: 870 और 638 रुपए पर रहे। टीसीएस और बीएचईएल भी 3-3 फीसदी तेज रहे। एचडीएफसी बैंक 2.7 फीसदी मजबूत हुआ और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, एल ऐंड टी और हिन्दुस्तान यूनीलीवर ढाई ढाई फीसदी बढ़कर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक और सत्यम 2-2 फीसदी तेज हुए जबकि ओएनजीसी, विप्रो और इन्फोसिस 1.3 फीसदी तेज होकर बंद हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा पावर, स्टेट बैंक, रिलायंस इंफ्रा., एचडीएफसी, डीएलएफ और एनटीपीसी 1-4.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।  टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में सबसे ज्यादा 374 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 353 करोड़, रिलायंस में 327 करोड़, एल ऐंड टी में 289.50 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 206.35 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम के मामले में भी रिलायंस नैचुरल सबसे ऊपर रहा जिसमें 3.60 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। अरिहंत कैपिटल के हेड टेक्निकल एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक गुरुवार को शुरुआत में निफ्टी 4500 के आसपास कारोबार कर सकता है और 4500 से नीचे बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है। अगर निफ्टी 4545 के ऊपर बना रहा तो खरीदारी बढ़ सकती है।

First Published : August 6, 2008 | 10:11 PM IST