बाजार

Protean eGov Tech IPO Listing: फीकी एंट्री से निवेशक निराश, नहीं मिला कोई लिस्टिंग गेन

कंपनी 1995 में शुरू हुई थी। प्रोटीन ईगव टेक के पहले कंपनी को एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रा के नाम से जाना जाता था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 13, 2023 | 11:14 AM IST

Protean eGov Tech IPO Listing: दीवाली के अगले दिन यानी कि आज सोमवार को प्रोटीन ईगव टेक्नोलॉजीज के शेयरों की फीकी एंट्री हुई। सिटिजन-सेंट्रिंक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में शामिल इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था, यही कारण था कि ये आईपीओ ओवरऑल 23 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

फीकी एंट्री के साथ आईपीओ के तहत 792 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 792 रुपये के भाव पर ही एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर कुछ सुधरा और हल्की तेजी के साथ 810 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि अब आईपीओ निवेशक 2.27 फीसदी मुनाफे में हैं।

डिस्काउंट से एंप्लॉयीज को मुनाफा

हालांकि कंपनी के एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 75 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है। IPO को निवेशकों के रिस्पांस की बात करें तो कंपनी का 490.33 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों ने रुचि दिखाई थी, ओवरऑल यह आईपीओ 23.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.93 गुना और एंप्लॉयीज का 1.49 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 61.91 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिके हैं।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: दीवाली के बाद आ रहा एक और आईपीओ साथ ही अगले हफ्ते लिस्ट हो रही हैं 3 कंपनियां

कंपनी के बारे में

यह कंपनी 1995 में शुरू हुई थी। प्रोटीन ईगव टेक के पहले कंपनी को एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रा के नाम से जाना जाता था, ये कंपनी सिटिजन-सेंट्रिंक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में है।

 

First Published : November 13, 2023 | 10:36 AM IST