बाजार

Pyramid Technoplast IPO: आज से खुला आईपीओ, निवेश के पहले जानें सभी जरूरी डिटेल्स

Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी Pyramid Technoplast का IPO आज यानी 18 अगस्त से खुल गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 18, 2023 | 12:29 PM IST

Pyramid Technoplast IPO: इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी Pyramid Technoplast का IPO आज यानी 18 अगस्त से खुल गया है। इसमें निवेश करने के लिए आखिरी तारीख 22 अगस्त रखी है। कंपनी ने इस आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू के जरिए 153 करोड़ रुपए का प्लान बनाया है। इसके लिए 151-166 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। IPO में प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए स्टॉक की बिक्री करेंगे।

जरूरी तारीख: IPO 18 से 22 अगस्त तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 151-166 रुपए/ शेयर
इश्यू साइज : 153 करोड़ रुपए
OFS: 61.8 करोड़ रुपए
एंकर बुक: कंपनी ने एंकर बुक के जरिए 27.5 करोड़ जुटाए
शेयर अलॉटमेंट: 25 अगस्त

IPO में न्यूनतम निवेश एक लॉट के लिए करना होगा, जिसमें 90 शेयर मिलेंगे। इसके लिए 14940 रुपए का भुगतान करना होगा। शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर 30 अगस्त को हो सकती है। शेयर अलॉटमेंट की तारीख 25 अगस्त है।

ये भी पढ़ें- Concord Biotech IPO Listing: आईपीओ की धांसू लिस्टिंग, 21 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

कंपनी के बारे में

कंपनी साल 1997 में शुरू हुई थी। कंपनी का मुख्य बिजनेस केमिकल, एग्रो केमिकल, स्पेश्यालिटी केमिकल और फार्मा बनाने वाली कंपनियों के लिए मोल्डेड प्रोडक्ट्स जैसे पॉलिमर ड्रम बनाना है, जोकि कंपनियां पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं।

कंपनी के अनुसार, वह नए शेयरों को जारी करने से मिली रकम में से 40 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज घटाने और 40.21 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

ये भी पढ़ें- IPO Cello World: स्टेशनरी का सामान, फर्नीचर बनाने वाली कंपनी लाएगी 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ; Sebi से मांगी मंजूरी

First Published : August 18, 2023 | 12:29 PM IST