बाजार

Rashi Peripherals का IPO 59.71 गुना सब्सक्राइब हुआ

IPO के तहत 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 09, 2024 | 8:13 PM IST

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 59.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के तहत 1,42,37,289 शेयरों की पेशकश की गई है।

निर्गम के अंतिम दिन 85,01,64,480 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 62.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 10.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 143.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

IPO के तहत 600 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है। इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। राशि पेरिफेरल्स ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले महीने, राशि पेरिफेरल्स ने IPO से पहले संस्थागत निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : February 9, 2024 | 8:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)