बाजार

रेटिंग अपग्रेड: 3 दिन में 9 फीसदी चढ़ा इंडिगो

हवाई अड्डों के विस्तार और बढ़ती अंतरराष्ट्रीय हिस्सेदारी से इंडिगो के शेयर में तेजी; वित्त वर्ष 2028 तक मजबूत मांग की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 26, 2024 | 11:16 PM IST

इंडिगो का शेयर गुरुवार को फिर से चढ़ गया। दिन के कारोबार में यह 2.77 फीसदी चढ़कर 4,736.30 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान यह शेयर 8.86 फीसदी चढ़ा है।

गुरुवार को इंडिगो का शेयर अंत में 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 4,716.90 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स 78,472.48 के स्तर पर सपाट बंद हुआ। बीएसई-100 सूचकांक 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 25,174.99 पर बंद हुआ।
इंडिगो के शेयर में तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल के रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए रेटिंग ‘बेचें’ से बदलकर ‘खरीदें’ कर दी है और कीमत लक्ष्य भी 3,847 रुपये से बढ़ाकर 5,309 रुपये कर दिया है जो 21 फीसदी की तेजी का संकेत है।

इलारा कैपिटल के गगन दीक्षित ने कहा, ‘हमने वित्त वर्ष 2025/26/27 के प्रति शेयर आय (ईपीएस) अनुमान 2 प्रतिशत/27 प्रतिशत/15 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं और वित्त वर्ष 2027 का ईवी-एबिटा आधारित कीमत लक्ष्य 3,847 रुपये से बढ़ाकर 5,309 रुपये कर दिया है।’ इलारा कैपिटल के अनुसार, वित्त वर्ष 2028 तक मजबूत मांग, सालाना वृद्धि दर और प्रमुख हवाई अड्डों पर क्षमता विस्तार को ध्यान में रखते हुए रेटिंग में सुधार किया गया है। इलारा कैपिटल ने इंडिगो के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करने के लिए कई अन्य कारकों पर भी ध्यान दिया है।

हवाई अड्डों पर विस्तार से वृद्धि को बढ़ावा

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के आंकड़ों के अनुसार शीर्ष सात हवाई अड्डों के लिए भारित औसत उपयोग वित्त वर्ष की पहली छमाही में 90 प्रतिशत पर पहुंच गया। नए हवाई अड्डों और टर्मिनल उन्नयन के साथ हवाई अड्डों की क्षमता से वित्त वर्ष 2025-28 में सालाना 12 प्रतिशत की चक्रवृद्धि मांग की उम्मीद है।

बेड़े के लिए बड़े ऑर्डर

इलारा कैपिटल के अनुसार वित्त वर्ष 2021 से बड़ी एयरलाइनों ने मजबूत मांग वृद्धि को पूरा करने और आपूर्ति को संतुलित करने के लिए बेड़े का मजबूत प्रबंधन किया है जिससे उनकी क्षमता का पता चलता है।

अंतरराष्ट्रीय यातायात में देसी कंपनियों की बढ़ती हिस्सेदारी

कैलेंडर वर्ष 2024 में भारतीय कंपनियों के लिए अंतरराष्ट्रीय यातायात का योगदान 20 प्रतिशत रहा है, जो वित्त वर्ष 2025-28 में 12 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। भारतीय विमानन कंपनियां 4 प्रतिशत का ऊंचा सीएजीआर दर्ज कर सकती हैं।

First Published : December 26, 2024 | 11:16 PM IST