बाजार

Ratnaveer IPO: खुल गया रत्नवीर प्रिसिजन का आईपीओ, दांव लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल्स

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक स्टेनलेस स्टील ("एसएस") प्रोडक्ट मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी है, जो तैयार शीट, वॉशर, सौर छत हुक, पाइप और ट्यूब के उत्पादन बनाती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 04, 2023 | 1:23 PM IST

Ratnaveer IPO: रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ (Ratnaveer IPO Open Today) आज खुल गया है और यह 6 सितंबर 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा।

इंजीनियरिंग कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइज वेल्यू 93 से 98 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी ने इस इश्यू के जरिये 165.03 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

बुक बिल्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस बीच, कंपनी के शेयर गैर-सूचीबद्ध शेयर बाजार में कारोबार कर रहे हैं। बाजार पर नजर रखने वालों की माने तो रत्नावीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं।

रत्नवीर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बोली के पहले दिन सुबह 11:20 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 1.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसके रिटेल हिस्से को 1.92 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एनआईआई श्रेणी में भी कंपनी के आईपीओ को 1.15 गुना सब्स्क्राइब किया गया।

क्या है Lot size ?

रत्नवीर आईपीओ के लॉट साइज के बारे में बात करें तो बोली लगाने वाले लॉट में आवेदन कर सकेंगे और एक लॉट में कंपनी के 150 शेयर शामिल होंगे।साथ ही शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने की घोषणा 11 सितंबर 2023 को की जा सकती है।

कब और कहां लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर ?

कंपनी के अपने शेयरों को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने की योजना है। वहीं, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर 14 सितंबर, 2023 को बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है।

क्या करती है कंपनी ?

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक स्टेनलेस स्टील (“एसएस”) प्रोडक्ट मेन्युफेक्चर करने वाली कंपनी है, जो तैयार शीट, वॉशर, सौर छत हुक, पाइप और ट्यूब के उत्पादन बनाती है।

कंपनी ऑटोमोटिव, सोलर पावर, विंड एनर्जी, पावर प्लांट, आयल और गैस, फार्मास्यूटिकल्स, सैनिटेरी और पाइपलाइन, उपकरण, बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल अप्लाइंस, ट्रांसपोटेशन, किचन अप्लाइंस समेत अलग-अलग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले स्टेनलेस स्टील-आधारित उत्पाद बनाती है।

First Published : September 4, 2023 | 12:52 PM IST