2 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 660 अंकों की गिरावट के साथ 9676 के स्तर पर आ गया।
सत्यम के करीबन 11 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह 82 फीसदी की गिरावट के साथ 32 रुपये पर आ गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 26 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 74 रुपये पर आ गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस 16.5 फीसदी लुढ़क कर 208 रुपये पर आ गया।
डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 14.5-14.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 240 रुपये व 553 रुपये पर आ गये। रिलायंस 9.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1237 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक 9 फीसदी नीचे फिसलकर 475 रुपये पर आ गया। लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक करीबन 8-8 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 778 रुपये, 171 रुपये व 1014 रुपये पर आ गये, जबकि इंफोसिस 1 फीसदी चढ़कर 1180 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स का कारोबार पूरी तरह गिरावट भरा रहा। अब तक कुल 2497 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 2114 लुढ़के, 330 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।