Categories: बाजार

रियलिटी-एफएमसीजी ने सेंसेक्स 16,000 पर थामा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:11 PM IST

शेयर बाजार गुरुवार को सीमित कारोबार के बीच फ्लैट बंद हुआ। ये मार्च वायदा की एक्सपायरी का दिन भी था।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स भी 71 अंक के मामूली नुकसान के साथ 16,016 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी एक अंक चढ़कर 4830 अंकों पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 137 अंकों की गिरावट लेकर 16 हजार के नीचे पहुंच गया था लेकिन बाद में ये दिन के निचले स्तरों से 242 अंक ऊपर चला गया था लेकिन बाजार अपनी मजबूती बरकरार नहीं रख सका और वापस नीचे पहुंच गया। 


इंडेक्स के जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें टाटा मोटर्स 3.5 फीसदी गिरकर 655 पर बंद हुआ। कारोबारियों को डर है कि जगुआर लैंडरोवर की खरीद का असर टाटा मोटर्स की कमाई पर पडेग़ा इसीलिए इसमें बिकवाली देखी गई । इसके अलावा सत्यम 4.4 फीसदी गिरकर 395 पर, स्टेट बैंक और इंफोसिस 3.7-3.7 फीसदी गिरकर 1650 और 1441 रुपए पर बंद हुए।


टीसीएस भी 3 फीसदी गिरकर 853 रुपए पर बंद हुआ जबकि रैनबैक्सी और एल ऐंड टी 2.7-2.7 फीसदी गिरकर 436 और 2964 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और मारुति 1-1 फीसदी कमजोर होकर 835,2275 और 837 रुपए पर बंद हुए। चढ़ने वाले इंडेक्स शेयरों की बात की जाए तो, हिंडाल्को 6.6 फीसदी चढ़कर 173 पर, हिंदुस्तान यूनीलीवर 4 फीसदी चढ़कर 244 पर बंद हुए।


जबकि सिपला करीब 3 फीसदी बढ़कर 212 पर, भारती टेली, आईटीसी और डीएलएफ 2.5-2.5 फीसदी चढ़कर 825, 200 और 674 रुपए पर बंद हुए। जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस कम्यूनिकेशंस भी 2.3-2.3 फीसदी मजबूती लेकर बंद हुए जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और बीएचईएल 1 और 1.5 फीसदी चढ़े।


सेक्टरों की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल, रियालिटी सेक्टरों में मजबूती रही। रियालिटी सेक्टर 3 फीसदी चढ़ गया लेकिन बिकवाली के दबाव में बैंक, पावर और आईटी सेक्टरों में कमजोरी आ गई। एफएमसीजी 2 फीसदी, मेटल 0.8 फीसदी तेजी लेकर बंद हुए जबकि कैपिटल गुड्स, 0.6 फीसदी, बैंकेक्स 1.5 फीसदी, ऑटो 1.2 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस 0.6 फीसदी और आईटी सेक्टर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

First Published : March 27, 2008 | 11:06 PM IST