Categories: बाजार

रियालिटी, मेटल और ऊर्जा सूचकांकों ने सेंसेक्स में फूंक दी जान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:04 AM IST

सेंसेक्स आज 32 अंकों की तेजी के साथ 8779 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 8727 अंकों पर पहुंच गया। इसके बाद भी सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी था।
सेंसेक्स के कारोबार में दोपहर के समय हुई खरीददारी के चलते सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 9245 अंकों पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 482 अंकों की उछाल के साथ 9230 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का रियालिटी सूचकांक साढ़े बारह फीसदी की तेजी के साथ 1754 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल सूचकांक 8 फीसदी की मजबूती के साथ 4804 पर बंद हुआ और तेल एवं गैस सूचकांक 6 फीसदी की उछाल के साथ 5683 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2226 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1496 चढ़े, 671 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में करीबन 14 फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर भाव 188 रुपये व 71 रुपये पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 13 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपये पर बंद हुआ।
डीएलएफ 11 फीसदी की उछाल के साथ 214 रुपये पर बंद हुआ। स्टरलाइट 10 फीसदी की उछाल के साथ 257 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक करीबन 9 फीसदी की उछाल के साथ 364 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस और लार्सन ऐंड टुब्रो साढ़े आठ फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1159 रुपये व 748 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ 546 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएचईएल सात फीसदी की उछाल के साथ 1358 रुपये पर बंद हुआ।
एचडीएफसी, एसीसी और एसबीआई के शेयरों में 6.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 1509 रुपये, 428 रुपये व 1169 रुपये पर बंद हुए। वहीं टाटा पॉवर 5.5 फीसदी मजबूत होकर 684 रुपये पर बंद हुआ और रिलायंस कम्युनिकेशंस 5 फीसदी की तेजी के साथ 197 रुपये पर बंद हुआ।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और विप्रो 4.7 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 254 रुपये व 233 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
रिलायंस के शेयरों में सर्वाधिक 404.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एसबीआई (203.60 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (178.30 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (153.20 करोड़ रुपये) और डीएलएफ (132.50 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
यूनीटेक के 3.20 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सुजलॉन (2.47 करोड़), जीवीके पॉवर (1.82 करोड़), एचडीआईएल (1.10 करोड़) और जयप्रकाश एसोसिएट्स (82.60 लाख) के शेयरों में भी बडे़ पैमाने पर लेनदेन हुई।

First Published : December 4, 2008 | 4:10 PM IST