Categories: बाजार

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में अनिश्चितता; रिलायंस 3% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:55 PM IST

सेंसेक्स आज 10 अंकों की गिरावट के साथ 8804 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 8777 के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंचकर 8859 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।
ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स ने वापस उल्टी चाल चलते हुए लाल निशान पर दस्तक दी और अब 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 28 अंकों गिरावट के साथ 8785 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रैनबैक्सी 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 278 रूपये व 181 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा पॉवर 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 697 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
स्टरलाइट, सन फार्मा और विप्रो के शेयर करीबन 2-2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 239 रूपये, 1083 रूपये व 214 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 1.5-1.5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 176 रूपये व 65 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1163 रूपये पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस कम्युनिकेशंस 1.5 फीसदी की तेजी लेकर 170 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और एचडीएफसी 1 फीसदी की तेजी लेकर 1415 रूपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : January 23, 2009 | 10:59 AM IST