रिलायंस शेयर के निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन काफी निराशाभरा रहा। रिलायंस पावर का शेयर एक्स बोनस यानी जब बोनस इश्यू के फैक्टरिंग के बाद बीएसई में सुबह खुला तो इसका भाव 308.95 रुपए पर था।
लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा इसमें और गिरावट आती गई और शाम तक यह बीएसई में 24 फीसदी गिरकर 235.85 रुपए पर आ गया। जाहिर है निवेशकों को इसमें भारी नुकसान झेलना पड़ा है क्योंकि अब भी यह इश्यू भाव से नीचे कारोबार कर रहा है। कंपनी ने निवेशकों को हर पांच शेयर पर तीन बोनस शेयर दिए थे।
शुक्रवार को इसमें जमकर कारोबार हुआ। जिन रिटेल निवेशकों को आईपीओ में शेयर आवंटित हुए थे वो अब भी नुकसान में हैं और एनालिस्टों का मानना है कि कारोबार का वॉल्यूम देखते हुए साफ है कि इसमें कई निवेशकों ने बिकवाली की है।
आईपीओ के 430 रुपए के भाव पर निवेशकों को अगर पांच शेयर मिले हैं तो वो हुए 2150 के भाव पर और बोनस के बाद निवेशक के पास अब निवेशक के पास आठ शेयर तो हो गए लेकिन उसकी कीमत घटकर 1886.80 रुपए रह गई है। यानी रिटेल निवेशक को हर आठ शेयर पर कुल 263.2 रुपए का नुकसान हो रहा है।
रिलायंस पावर शुक्रवार को सबसे ज्यादा कारोबार करने वाले शेयरों में रहा है। बीएसई और एनएसई में इसमें कुल 3.77 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। जबकि टर्नओवर की बात करें तो इसमें कुल 923.97 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। शुक्रवार को यह शेयर ऊपर में 309.40 रुपए तक गया जबकि नीचे में यह 231.70 रुपए तक आया। गुरुवार को यह शेयर 409.55 रुपए पर बंद हुआ था।
एनएसई में इसका बंद भाव 234.20 रुपए रहा यानी करीब 24 फीसदी की गिरावट, यहां भी यह 308.50 ररुपए पर खुला था। हालांकि एनालिस्टों का मानना है कि हालांकि निवेशकों ने शुक्रवार को इसमें भारी बिकवाली की है लेकिनआने वाले कुछ हफ्तों में इस स्टॉक में बाउंसबैक आएगा।
कुछ एनालिस्टों का मानना है कि यह स्टॉक अगले तीन से छह महीने तक 230-270 के दायरे में कारोबार करेगा। उनका मानना है कि आने वाले समय में इसमें कुछ और बिकवाली आ सकती है।
शेयर 24 फीसदी गिरकर 235.85 रुपए पर आया
निवेशकों को हर पांच पर तीन शेयर बोनस में मिले थे