बाजार

Hospital Stocks पर 45% तक मिल सकता है रिटर्न! ब्रोकरेज ने दिए BUY रेटिंग वाले 4 दमदार स्टॉक्स

सेंट्रम ब्रोकरेज की रिपोर्ट: अस्पताल कंपनियों में दमदार ग्रोथ, मेदांता, मैक्स हेल्थ और आर्टेमिस टॉप चॉइस

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 19, 2025 | 6:33 PM IST

हेल्थकेयर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में दमदार प्रदर्शन किया है। सेंट्रम ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल कंपनियों की कमाई और मुनाफे में 22% की बढ़त देखी गई है। वहीं, EBITDA मार्जिन 25% पर स्थिर रहा, जो संकेत देता है कि खर्चों के बावजूद इन कंपनियों का मुनाफा अच्छा बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेदांता, मैक्स हेल्थ निवेशकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। बाजार में मौजूदा ट्रेंड और बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए, सेंट्रम ने इन कंपनियों के शेयरों को ‘खरीदें’ (BUY) रेटिंग दी है।

शेयर प्राइस और टारगेट प्राइस: कितना फायदा मिलेगा?

सेंट्रम ब्रोकरेज के अनुसार, इन प्रमुख अस्पताल कंपनियों के शेयरों में शानदार ग्रोथ की संभावना है।

कंपनी रेटिंग मौजूदा शेयर प्राइस (₹) टारगेट प्राइस (₹) संभावित रिटर्न
मैक्स हेल्थ खरीदें 1020 1,260 23.52%
मेदांता खरीदें 1147 1470 28.16%
एस्टर डीएम खरीदें 420.35 610 45.15%
रेनबो होल्ड करें 1285 1,610 25.29%
यथार्थ रिड्यूस 386.05 410 6.20%

मेदांता, मैक्स हेल्थ क्यों हैं टॉप पिक्स?

सेंट्रम की रिपोर्ट में मेदांता, मैक्स हेल्थ को टॉप पिक्स के रूप में चुना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मेदांता छोटे शहरों में अपने अस्पतालों के बेहतर प्रदर्शन के कारण मजबूत ग्रोथ दिखा रहा है। वहीं, मैक्स हेल्थ अपने मुनाफे और मार्जिन को सुधारने पर फोकस कर रहा है, जिससे यह निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है।

अस्पताल सेक्टर की ग्रोथ और बाजार का रुख

सेंट्रम ब्रोकरेज के अनुसार, हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छी ग्रोथ जारी है। प्रति बेड औसत कमाई (ARPOB) ₹58,000 तक पहुंच गई, जिससे पता चलता है कि अस्पतालों की सर्विस चार्जिंग और डिमांड बनी हुई है। हालांकि, बेड ऑक्यूपेंसी 63% पर स्थिर है, जो पिछली तिमाही की तुलना में हल्की गिरावट दिखाती है।

निवेश करें या नहीं?

सेंट्रम ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर, हेल्थकेयर सेक्टर मजबूत ग्रोथ फेज में है और निवेशकों के लिए अच्छे मौके पेश कर रहा है। अगर इस सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो मेदांता, मैक्स हेल्थ और आर्टेमिस को पोर्टफोलियो में शामिल करना एक फायदे का सौदा हो सकता है।

First Published : February 19, 2025 | 6:28 PM IST