कर्नाटक बैंक राइट इश्यू के जरिए फंड उगाही की योजना बना रही है।
इससे पहले हाल में ही रिजर्व बैंक ने कर्नाटक बैंक के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें कि बैंक ने इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन को दिए जानेवाले प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 140 करोड़ रुपये की उगाही का प्रस्ताव दिया था।
बैंक के बोर्ड इस संबंध में फैसला लेने के लिए 12 जून को बैठक करेंगे। इससे पहले बैंक, विश्व बैंक की शाखा में 4.99 प्रतिशत डाइवेस्ट करके 140 करोड़ रुपये की उगाही करना चाह रही थी।
मणिपाल स्थित इस बैंक ने अपने इस ऑफर की कीमत 225 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखी थी और बैंक की योजना 63 लाख शेयर उतारने की थी। फिलहाल विदेशी संस्थागत निवेशकों की इस बैंक में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।