बाजार

RIL Share: 10 मिलियन डॉलर की डील के बाद उछले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर, जानें पूरी खबर

रिलायंस डिजिटल हेल्थ ने 20 दिसंबर 2024 को हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक (HAGI) में 45% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया। इस डील की कुल कीमत 10 मिलियन डॉलर है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 23, 2024 | 4:26 PM IST

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1.74% बढ़कर 1,227 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। यह बढ़त तब आई जब कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ ने 20 दिसंबर 2024 को हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक (HAGI) में 45% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया। इस डील की कुल कीमत 10 मिलियन डॉलर है।

HAGI का परिचय

HAGI एक अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी है जो 21 दिसंबर 2023 को डेलावेयर में शुरू हुई थी। यह अल्प-सेवा प्राप्त समुदायों के लिए तकनीकी समाधानों के विकास में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी अमेरिका, भारत और अन्य देशों में हेल्थकेयर, आईटी और इनोवेशन के क्षेत्र में काम करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक, यह निवेश रिलायंस डिजिटल हेल्थ को एक वर्चुअल डायग्नोस्टिक और केयर प्लेटफॉर्म डेवलप करने में मदद करेगा जिससे हेल्थकेयर तक पहुंच आसान हो सके।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 16,563 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो साल-दर-साल (YoY) 4.8% कम है। कंपनी की कंसोलेडेटेड आय 2.31 ट्रिलियन रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि से थोड़ी कम है।

तेल से रसायन (O2C) कारोबार: कमजोर प्रदर्शन के कारण लगातार तीसरी तिमाही में मुनाफा गिरा

रिटेल बिजनेस: राजस्व में 3.5% की गिरावट।
तेल और गैस डिवीजन: राजस्व 6% घटा।
अन्य आय: 26.9% बढ़कर 4,876 करोड़ रुपये रही।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बाजार में प्रदर्शन कमजोर रहा।
पिछले छह महीनों में शेयर 16% गिरा।
पिछले एक साल में 5% गिरावट दर्ज की गई।
वहीं, बीएसई सेंसेक्स ने पिछले छह महीनों में 2% और एक साल में 10% की बढ़त हासिल की।

मार्केट कैप और अन्य आंकड़े

कंपनी का कुल मार्केट कैप 16.45 ट्रिलियन रुपये है।
शेयर का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) मल्टीपल 44.67 गुना है।
प्रति शेयर आय (EPS) 27 रुपये है।

आज बाजार बंद होने तक, कंपनी के शेयर 1.54% बढ़कर 1,223.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.64% की बढ़त के साथ 78,540.17 पर था।

First Published : December 23, 2024 | 4:26 PM IST