बाजार

₹30 तक डिविडेंड और बोनस शेयर का मौका! कल एक्स-डेट पर जा रही हैं 12 दिग्गज कंपनियां

Corporate actions: Tech Mahindra, M&M, Nestle और Concor जैसी 12 बड़ी कंपनियों की 4 जुलाई को एक्स-डेट है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2025 | 2:43 PM IST

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 4 जुलाई 2025 एक अहम दिन होने वाला है। बीएसई (BSE) की वेबसाइट के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को कई बड़ी कंपनियों की डिविडेंड और बोनस शेयर से जुड़ी एक्स-डेट है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक इन कंपनियों का डिविडेंड या बोनस पाने का हकदार बनना चाहता है, तो आज यानी 3 जुलाई तक उनके शेयर अपने डीमैट अकाउंट में होना ज़रूरी है।

अगर आपने किसी कंपनी का शेयर 4 जुलाई को खरीदा, तो आप उस डिविडेंड या बोनस के हकदार नहीं होंगे, क्योंकि एक्स-डेट से एक दिन पहले तक की होल्डिंग ही मानी जाती है।

ALSO READ | Nykaa Share Price: ₹1,213 करोड़ की डील के बाद शेयर 5% टूटा, बंगा परिवार ने बेची 2.1% हिस्सेदारी

4 जुलाई को किन कंपनियों की एक्स-डेट है? यहां देखें पूरी लिस्ट

कंपनी का नाम बोनस/डिविडेंड
Container Corp बोनस शेयर – 1:4 अनुपात में
AU Small Finance Bank फाइनल डिविडेंड – ₹1
Axis Bank फाइनल डिविडेंड – ₹1
Bharat Forge फाइनल डिविडेंड – ₹6
Biocon फाइनल डिविडेंड – ₹0.50
Escorts Kubota फाइनल डिविडेंड – ₹18
M&M (महिंद्रा एंड महिंद्रा) फाइनल डिविडेंड – ₹25.30
Max Healthcare फाइनल डिविडेंड – ₹1.50
Nestle फाइनल डिविडेंड – ₹10
Petronet LNG फाइनल डिविडेंड – ₹3
Sona BLW फाइनल डिविडेंड – ₹1.60
Tech Mahindra फाइनल डिविडेंड – ₹30

निवेशकों के लिए क्यों ज़रूरी है एक्स-डेट को जानना?

किसी कंपनी का डिविडेंड या बोनस तभी मिलता है जब आपने उसके शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदे हों। और एक्स-डेट, रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले होती है। इसलिए, जिन निवेशकों को इन कंपनियों के लाभ चाहिए, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने आज यानी 3 जुलाई तक शेयर खरीद लिए हों।

ALSO READ | Breakout Stocks: 26% तक तेजी को तैयार ये दो दिग्गज स्टॉक्स, देखें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

कौन-सी कंपनी दे रही है सबसे ज़्यादा डिविडेंड?

इस लिस्ट में Tech Mahindra ₹30 प्रति शेयर के साथ सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है, वहीं M&M ₹25.30, Escorts Kubota ₹18 और Nestle ₹10 का फाइनल डिविडेंड दे रही हैं।

बोनस शेयर में कौन आगे?

Container Corporation (Concor) ने 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है। यानी अगर किसी निवेशक के पास इसके 4 शेयर हैं, तो उसे 1 बोनस शेयर मिलेगा।

First Published : July 3, 2025 | 2:43 PM IST