बाजार

INR vs USD: रुपये में दिखी तेजी, शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की तेजी के साथ 81.54 पर

Published by
भाषा
Last Updated- January 12, 2023 | 12:12 PM IST

अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 81.54 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने की वजह से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और रूपये की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.54 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

रुपया बुधवार को 81.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 103.08 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 फीसदी बढ़कर 82.72 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : January 12, 2023 | 10:46 AM IST