Categories: बाजार

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:10 AM IST

 विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मबजूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.84 पर खुला और फिर कमजोरी के साथ 81.86 पर आ गया।

इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट हुई। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 81.74 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 107.19 पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये की कमजोरी सीमित हो सकती है। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत गिरकर 86.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

First Published : November 21, 2022 | 10:14 AM IST