बाजार

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया में 12 पैसे की बढ़त

Published by
भाषा
Last Updated- May 03, 2023 | 11:43 AM IST

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.75 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह तथा कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की वजह से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.80 पर खुलने के बाद 81.75 पर पहुंच गया। यह मंगलवार के बंद स्तर 81.87 प्रति डॉलर से 12 पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत टूटकर 101.71 पर आ गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.35 डॉलर प्रति बैरल पर था।

First Published : May 3, 2023 | 11:29 AM IST