बाजार

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 82.61 पर पहुंच गया

विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी कोष के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत के 87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 10:37 AM IST

Rupee Vs Dollar: घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.61 पर पहुंच गया।

विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी कोष के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत के 87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: सपाट खुले बाजार 65 हजार के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार

सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि तथा सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 प्रतिशत रही। यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.58 पर खुला और फिर 82.63 पर पहुंच गया। बाद में वह 82.61 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में नौ पैसे की बढ़त है। बृहस्पतिवार को रुपया 82.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.65 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch today, Sept 1: खबरों के लिहाज से RIL, Vedanta, LIC, के शेयरों में दिखेगा एक्शन

First Published : September 1, 2023 | 10:37 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)