बाजार

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 82.16 पर

Published by
भाषा
Last Updated- April 21, 2023 | 10:37 AM IST

अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82.16 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.11 पर खुला और बाद के कारोबार में 82.16 के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त पर था। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान के चलते भी प्रतिभागी सतर्क थे। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी गिरकर 108.80 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 फीसदी गिरकर 81.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : April 21, 2023 | 10:37 AM IST