बाजार

Rupee vs Dollar Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुला।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 26, 2023 | 10:33 AM IST

Rupee vs Dollar Today: स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त और विदेश में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले लगभग स्थिर रहते हुए 81.95 पर कारोबार कर रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए स्थानीय मुद्रा खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले 81.95 पर थी।

इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव 81.96 की तुलना में एक रुपये की बढ़त दर्ज की। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 102.73 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : June 26, 2023 | 10:33 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)