बाजार

नवरत्न कंपनी से Railway PSU को ₹179 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! शेयर में हलचल, मूवमेंट पर रखें नजर

RVNL ने IRCON से 179 करोड़ के प्रोजेक्ट का ठेका जीता, जिससे शेयर में तेजी आई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 20, 2025 | 12:26 PM IST

RVNL order: नवरत्न कंपनी IRCON इंटरनेशनल से बड़े ऑर्डर की खबर के बीच Railway PSU कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में मंगलवार को तेज हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में शेयर 3.5% से ज्यादा उछल गया। दरअसल, RVNL, IRCON इंटरनेशनल से ₹178.64 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली (L1) पर चुनी गई है। RVNL ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लगभग 11 महीने में पूरा किया जाएगा।

RVNL: ऑर्डर की डिटेल

RVNL की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, नवरत्न PSU IRCON इंटरनेशनल के नए रेलवे प्रोजेक्ट के लिए कंपनी L1 बिडर घोषित हुई है।  यह प्रोजेक्ट 10 नए रेलवे स्टेशनों पर सिग्नलिंग, कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा है।

प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुरकछर, कटघोरा रोड, ढंगावन समेत कई स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा छह नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सेक्शन (IBS) बनाए जाएंगे जो बिंगरा से पेन्द्रा रोड के बीच स्थित ब्लॉक सेक्शनों में होंगे। प्रोजेक्ट में नया सेक्शन कंट्रोल सिस्टम और ट्रेन कंट्रोल कम्युनिकेशन उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ पुराने स्टेशन जैसे कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन और SECL SILO साइडिंग की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव भी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

RVNL शेयर में उतार चढ़ाव

ऑर्डर की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेज मूवमेंट देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 3.94 फीसदी उछलकर ₹448 तक पहुंच गया। हालांकि, सुबह 10:10 बजे तक शेयर की कीमत दबाव में आकर ₹418.60 पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक के परफॉरमेंस की बात करें तो यह साल भर में 40%, दो साल में 260% उछल चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और लो 295.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 87000 करोड़ से ज्यादा है।

RVNL क्या करती है?

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) देशभर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह कंपनी 2003 में स्थापित हुई थी और तब से रेलवे की नई लाइनें, डबलिंग, गेज कन्वर्जन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, ब्रिज निर्माण जैसे कई बड़े काम कर रही है। RVNL केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए भी वित्तीय संसाधन जुटाने का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीएसई के अनुसार ₹87,153.84 करोड़ है और यह बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल है।

First Published : May 20, 2025 | 10:50 AM IST