बाजार

Sadhav Shipping IPO: डेढ़ गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कल तक लगा सकते हैं बोली

Sadhav Shipping IPO: कंपनी, इंडियन मरीन लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियरिंग और शिपयार्ड सेक्टर की एक नामी कंपनी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 8:22 AM IST

Sadhav Shipping IPO: 23 फरवरी को ओपन हुआ ये आईपीओ अब तक 1.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2 प्रतिशत और दूसरे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बता दें, इस SME IPO में 40.19 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं।

अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं और अभी तक इस आईपीओ में निवेश नहीं किया है तो आपके पास आज और कल यानी दो दिन का मौका हौ। निवेशकों के पास 27 फरवरी तक बोली लगाने का मौका है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स किया गया है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

शेयर की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से संकेतों की बात करें तो शेयर, आईपीओ प्राइस बैंड 95 रुपये से 18.95 प्रतिशत या 18 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर की लिस्टिंग 113 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।

Sadhav Shipping IPO के लिए Isk Advisors Pvt Ltd, बुक रनिंग लीड मैनेजर और मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, रजिस्ट्रार है।

कंपनी के बारे में

साल 1992 में इस कंपनी की शुरुआत हुई। कंपनी, इंडियन मरीन लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियरिंग और शिपयार्ड सेक्टर की एक नामी कंपनी है। कंपनी, ऑफशोर लॉजिस्टिक्स, ड्राई डॉक और शिप रिपेयर, ऑयल स्पिल रिस्पॉन्स सेक्टर में मजबूत पोजिशन रखती है और कोस्टल लॉजिस्टिक्स, पोर्ट सर्विसेज, ऑफशोर ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट्स और शिप बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में भी कारोबार करती है।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। ये समझना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड हमेशा सलाह देता है कि निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। ग्रे मार्केट एक अनाधिकृत मार्केट है, जिसमें किसी आईपीओ के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक ट्रेड करते हैं।

First Published : February 26, 2024 | 8:22 AM IST