Sagility India IPO allotment: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस; जानें GMP, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस

सैजिलिटी इंडिया IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE या रजिस्ट्रार Link Intime India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 08, 2024 | 11:22 AM IST

Sagility India IPO allotment: बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया के शेयरों का आज यानी 8 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा। तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार को बंद हो गई। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

सैगिलिटी इंडिया का ₹2,106.60 करोड़ का पब्लिक ऑफर ₹28-30 के प्राइस बैंड में 500 शेयरों के लॉट साइज के साथ उपलब्ध था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ को कुल 1,24,00,17,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि केवल 38,70,64,594 शेयरों की पेशकश की गई थी। इस प्रकार, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह इश्यू 3.20 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ।

Sagility India IPO का फाइनल सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Sagility India IPO में सबसे ज्यादा बोलियां रिटेल निवेशकों ने लगाईं, जिनका सब्सक्रिप्शन रेट 4.16 गुना रहा। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 3.52 गुना और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने 1.93 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: Swiggy IPO का दूसरा दिन: जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन

आज फाइनल होगा अलॉटमेंट

Sagility India के शेयर्स का अलॉटमेंट आज होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE, NSE या रजिस्ट्रार Link Intime India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

चेक करें Link Intime पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस

Step 1: इस लिंक पर जाकर Link Intime की वेबसाइट खोलें: https://linkintime.co.in/initial_offer/
Step 2: ड्रॉपडाउन मेन्यू में कंपनी का नाम सिलेक्ट करें।
Step 3: अपनी अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए PAN, एप्लीकेशन नंबर या DP क्लाइंट आईडी जैसे डिटेल्स भरें।
Step 4: ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
Step 5: आपकी अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।

BSE पर सैजिलिटी इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका

Step 1: सबसे पहले Bombay Stock Exchange (BSE) की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: ‘Investors’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: ‘Investor Services’ ड्रॉपडाउन से ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें।
Step 4: फिर ‘Application Status Check’ पर क्लिक करें।
Step 5: ‘Issue Type’ में ‘Equity’ सिलेक्ट करें।
Step 6: जरूरी डिटेल्स भरें और ‘Issue Name’ में कंपनी का नाम डालें।
Step 7: अपना PAN नंबर डालें और ‘Search’ पर क्लिक करें, आपकी अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।

GMP संकेत

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, Sagility India IPO का आखिरी GMP ₹0.30 है, जो 8 नवंबर 2024 को सुबह 08:29 बजे अपडेट किया गया है। प्राइस बैंड ₹30.00 है, जिसके आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹30.3 हो सकता है। इससे प्रति शेयर लगभग 1% का मुनाफा या नुकसान होने की उम्मीद है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

Sagility India IPO की लिस्टिंग 12 नवंबर 2024, मंगलवार को BSE और NSE पर हो सकती है।

First Published : November 8, 2024 | 10:38 AM IST