Categories: बाजार

सहारा लाने जा रहा है रियल एस्टेट म्युचुअल फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:41 PM IST

सहारा असेट मैनेजमेंट कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष में 10 नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है।


यह कंपनी रियल एस्टेट, वित्त एवं बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल जैसी श्रेणियों के लिए नई योजनाएं लाने पर विचार कर रही है। सहारा एएमसी  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन के गर्ग ने कहा, ‘म्युचुअल फंड उद्योग में आरईएमएफ लॉन्च करने वाले हम सबसे आगे होंगे।’ इसके अतिरिक्त कई ऐसे उत्पाद भी लॉन्च किए जाएंगे जो किसी खास निवेशक वर्ग के लिए होंगे।


नए फंडों में एक रियल एस्टेट क्षेत्र का रियल एस्टेट म्युचुअल फंड (आरईएमएफ) होगा उसके बाद वित्तीय एवं बैंकिंग क्षेत्र का फंड लॉन्च किया जाएगा। सहारा एएमसी फार्मास्यूटिकल और टेक्सटाइल क्षेत्र को लेकर खास तौर से उत्साहित है और यही कारण है कि कंपनी इन दोनों क्षेत्रों को जोड़ कर एक नया फंड लॉन्च करने पर विचार कर रही है।


गर्ग ने कहा, ‘हम फार्मास्यूटिकल और टेक्सटाइल क्षेत्र को साथ रखते हुए एक नई योजना विकसित करने की प्रक्रिया में हैं। वित्तीय क्षेत्र के लिए भी हम जल्दी ही फंड लॉन्च करने वाले हैं।’ इसके अतिरिक्त कंपनी बच्चों के लिए विशेष फंड विकसित करने की अंतिम प्रक्रिया में है। खास तौर से बच्चों के लिए डिजाइन किए गए इस फंड का नाम फॉर्चुन चाइल्ड प्लान होगा। इसके यूनिट धारक ऐच्छिक तौर पर बीमा जैसी सुविधाएं पा सकेंगे।


कंपनी के नवीनतम एनएफओ-पावर ऐंड नेचुरल रिसोर्सेज फंड के लॉन्च के अवसर पर बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा, ‘हमारे समाज में बच्चों की आर्थिक सुरक्षा कमाने वाले सदस्यों,माता-पिता, पर बहुत अधिक होती है, इसलिए माता-पिता की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आय अर्जित करने वाले सदस्य के लिए हम बीमा के लाभ पेश करने की योजना बना रहे हैं। यह ऐच्छिक होगा।’ इसी प्रकार एक फंड मुस्लिम निवेशकों के लिए होगा।

First Published : May 9, 2008 | 10:42 PM IST