साम्ही होटल्स और जयपुर स्थित खुदरा आभूषण कंपनी मोटिसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की ओर से मंगलवार को दी गई अद्यतन जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इस साल मार्च में सेबी के समक्ष प्रारंभिक कागजात दोबारा दाखिल किए थे और 28-31 अगस्त के बीच इसके अवलोकन पत्र प्राप्त मिले।
यह भी पढ़ें: Vishnu Prakash IPO Listing: विष्णु प्रकाश की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 65% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट
सेबी की भाषा में उसके अवलोकन का तात्पर्य आरंभिक शेयर बिक्री शुरू करने के लिए उसकी मंजूरी से है। मसैादा कागजात के अनुसार, साम्ही होटल्स ने एक आईपीओ का प्रस्ताव रखा है जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 90 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
जयपुर स्थित आभूषण खुदरा कंपनी मोटिसंस ज्वैलर्स के IPO में 3.34 करोड़ नए इक्विटी शेयर शामिल हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। दोनों कंपनियों के शयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बैंक, वित्त संस्थान सुनिश्चित करें कि ग्राहक अपने उत्तराधिकारियों को नॉमिनेट करें: FM Sitharaman